Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Xiaomi 17 Pro Max देगा iPhone 17 Pro Max को टक्कर, जानें कौन सा फोन है बेहतर कीमत से लेकर कैमरा तक...

Aryan
26 Sept 2025 9:10 PM IST
Xiaomi 17 Pro Max देगा iPhone 17 Pro Max को टक्कर, जानें कौन सा फोन है बेहतर कीमत से लेकर कैमरा तक...
x
अब Xiaomi के नए वर्जन का सीधा मुकाबला iPhone से होगा।

नई दिल्ली। चीन में Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max लॉन्च हो गए हैं। ये इस ब्रांड का सबसे अधिक पावरफुल लेटेस्ट और फोन हैं। जिसे कंपनी ने लॉन्च किया है। इन दोनों में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि Apple ने हाल ही में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया है। अब Xiaomi के नए वर्जन का सीधा मुकाबला iPhone से होगा।

Apple को देगा टक्कर

शाओमी ने कहा है कि वो सीधा ऐपल से टक्कर लेगी। दोनों कंपनी के लेटेस्ट फोन्स के नाम भी काफी एक जैसे हैं। Xiaomi 17 Pro सीरीज में रियर पैनल पर भी एक डिस्प्ले दिया गया है, जिसे कंपनी ने Dynamic Back डिस्प्ले नाम दिया है। इसका डिजाइन भी लगभग iPhone 17 Pro सीरीज के कैमरा प्लैटो जैसा है। लोगों की पंसद और कीमत पर इसका चुनाव होगा।

Huawei को चुनौती

हालांकि, इन दोनों कंपनियों के चुनौती Huawei से है। जो कि पिछले कुछ सालों में दोबारा से मजबूत हुई है। Xiaomi 17 Pro सीरीज में कंपनी ने इसमें Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

क्या है कीमत

Xiaomi के दोनों ही फोन्स फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च हुए हैं। अभी ग्लोबल मार्केट में कब तक लॉन्च होंगे इसकी जानकारी नहीं आई है। बता दें कि Xiaomi 17 Pro Max को कंपनी ने चीन में 5999 युआन (लगभग 74,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये कीमत फोन के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की है।

वहीं Xiaomi 17 Pro की बात करें, तो इसकी कीमत 4999 युआन (लगभग 62,300 रुपये) से शुरू होती है। ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। ये सारे फोन्स ब्लैक, वॉइट, पर्पल और ग्रीन कलर में मिल रहा है।

क्या हैं फीचर्स

Xiaomi 17 Pro में 6.3-inch का OLED डिस्प्ले, जबकि प्रो मैक्स में 6.9-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही फोन्स के रियर में भी एक डिस्प्ले मिलता है, जो अलग-अलग साइज का है। दोनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आते हैं, क्वालकॉम का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है।


Next Story