Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यामी गौतम और इमरान हाशमी पहली बार दिखेंगे साथ! 'हक' में अपनी भूमिकाओं को कर दिया जीवंत, जानें कब देख पाएंगे फिल्म

Shilpi Narayan
9 Oct 2025 7:30 PM IST
यामी गौतम और इमरान हाशमी पहली बार दिखेंगे साथ! हक में अपनी भूमिकाओं को कर दिया जीवंत, जानें कब देख पाएंगे फिल्म
x



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी है। वहीं उनकी इस फिल्मों की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बुक 'बानो: भारत की बेटी' पर आधारित है। इसलिए भी यामी के लिए उनकी ये फिल्म खास है। इस फिल्म में यामी के साथ इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। 'हक' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के लिए यामी और इमरान के फैंस काफी उत्सुक हैं।


इस इंटरव्यू के दौरान जिग्ना वोरा ने फिल्म के बारे कहा कि यामी गौतम और इमरान हाशमी ने अपनी भूमिकाओं को फिल्म में जीवंत कर दिया है। दोनों कलाकारों की तारीफ करते हुए जिग्ना ने कहा कि दोनों अभिनेता फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते दिखाई देंगे। साथ ही जिग्ना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बुक के बाद यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आएगी।


एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बता करते हुए जिग्ना वोरा ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह लोगों को गहराई से जोड़ेगी। इसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और यह काफी प्रभावशाली लग रहा है।


वहीं उनका कहना है कि फिल्म एक संजीदा केस पर आधारित है और जिस तरह से मैंने इसे लिखा है, उसे देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि यामी गौतम और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है।


जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी किताब का कोई हिस्सा व्यक्तिगत रूप से प्रेरित है तो उन्होंने कहा कि हां, मुख्य किरदार शाह बानो एक बेहद साहसी महिला थीं। 1960 के दशक के अंत में उनका तलाक हो गया था, फिर भी उन्होंने अपने अधिकारों के लिए डटकर लड़ाई लड़ी।


उन्होंने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक अपने हक की मांग की। उनका यह सफर आसान नहीं था। मैंने उनकी कहानी को सही मायने में पेश करने की कोशिश की, जिसमें उनकी भावनात्मक चुनौतियों और दृढ़ता को अपनी लेखनी से उकेरा।


जिग्ना ने यह भी कहा कि उन्होंने जो भी लिखा है वह अदालत के दस्तावेजों में उपलब्ध है। ऐसे में इसके काल्पनिक होने का सवाल ही नहीं उठता। फिल्म 'हक' की बात करें तो इस फिल्म को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है।


इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Story