Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बॉलीवुड के दोगलेपन पर यामी गौतम ने उठाया सवाल! इस फिल्म के लिए देना पड़ा था ऑडिशन, कहा- दूसरी एक्ट्रेस को नहीं...

Shilpi Narayan
26 Dec 2025 3:00 PM IST
बॉलीवुड के दोगलेपन पर यामी गौतम ने उठाया सवाल! इस फिल्म के लिए देना पड़ा था ऑडिशन, कहा- दूसरी एक्ट्रेस को नहीं...
x



मुंबई। यामी गौतम ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह हिंदी फिल्मों में अपनी उम्दा अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। मगर इंडस्ट्री में शुरुआती दिन एक्ट्रेस के लिए खास शानदार नहीं रहे। उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था।


हक मूवी में नजर आईं यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों पर बात की है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उनके साथ काफी पक्षपात हुआ है। उन्होंने फिल्म काबिल का भी किस्सा शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए सिर्फ उनसे ही ऑडिशन लिया गया था।


यामी गौतम ने कहा कि उस समय चीजें बहुत ज्यादा मुश्किल थीं। कई बार ऐसा होता था जब मैं सोचती थी, 'मुझे नहीं लगता कि यह काम करेगा।' या 'क्या मुझे वापस चले जाना चाहिए या थोड़ा और इंतजार करना चाहिए?' आप सोचने लगते हैं, 'क्या बस यही है?' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कई बार ऐसा ही महसूस होता था।


यामी गौतम ने कहा कि कई बार आपको आपकी काबिलियत के लिए कोई फिल्म नहीं मिलती है। आगे उन्होंने काबिल का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मैंने 'काबिल' के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था और मुझे ऐसा करके बहुत खुशी हुई। मैं यह नहीं कह रही कि यह काबिल के लिए था, लेकिन जब आपको स्क्रीन टेस्ट देने के लिए कहा जाता है और आपके साथ की दूसरी एक्ट्रेस को नहीं, तो आप सोचते हैं कि यह फर्क क्यों?


यामी गौतम ने आगे कहा कि कई बार ऐसा हुआ। यह सिर्फ एक पल के लिए नहीं था। यहां तक कि कई फिल्मों में आने के बाद भी। फिल्मों में आने के बाद भी, विक्की डोनर के बाद भी, ऐसे कई पल आए जब मैंने बहुत सी चीजों पर सवाल उठाए। मुझे एहसास हुआ कि हर फिल्म कुछ नया सिखाती है और आप अपनी जिंदगी की 'उस' फिल्म को पाने के लिए कभी भी काफी अच्छे नहीं होते।

Next Story