Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'हक' में यामी गौतम ने दिखाया दम! बॉलीवुड सेलेब्स हुए एक्ट्रेस के दीवाने, करण जौहर ने कहा-मुझे नहीं लगता कि...

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 4:00 PM IST
हक में यामी गौतम ने दिखाया दम! बॉलीवुड सेलेब्स हुए एक्ट्रेस के दीवाने, करण जौहर ने कहा-मुझे नहीं लगता कि...
x



मुंबई। एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म हक को काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स से काफी तारीफें मिल रही हैं। आलिया भट्ट ने भी यामी की जमकर तारीफ की थी। अब करण जौहर ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है।


दरअसल, यामी की हक 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। ओटीटी पर आते ही करण जौहर ने फिल्म को देखा और बताया कि उन्हें यह कैसी लगी। वह यामी गौतम की परफॉर्मेंस से भी हैरान हुए।


यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म शाह बानो केस से प्रेरित एक कोर्टरूम ड्रामा है और ओटीटी पर आते ही काफी चर्चा में है।


बता दें कि करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हक का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि वह फिल्म देखकर रो पड़े। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हक, शाजिया बानो की कहानी और जीत ने मुझे रुला दिया। मैं आखिर में कुछ बोल नहीं पाया और फिर फिल्म के लिए जोर से तालियां बजाईं और अफसोस हुआ कि मैंने सिनेमा में यह असाधारण रूप से सशक्त फिल्म देखने का मौका गंवा दिया।


करण जौहर ने अपने पोस्ट में यामी गौतम की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सालों में किसी परफॉर्मेंस से इतना प्रभावित हुआ हूं। यह कहना कि यामी गौतम शानदार, बेहतरीन, पाथब्रेकिंग हैं, फिर भी काफी नहीं होगा। उनकी खामोशी, उनकी नजरें, उनका आखिरी मोनोलॉग और पूरी फिल्म में उनका अंदाज क्राफ्ट और कनविक्शन का मास्टर क्लास है। उन्हें सलाम।

Next Story