Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जी हां! अब चांद पर खुल रहा है होटल, बुकिंग भी हो गई चालू, इतना देना होगा एडवांस रकम

Anjali Tyagi
19 Jan 2026 3:50 PM IST
जी हां! अब चांद पर खुल रहा है होटल, बुकिंग भी हो गई चालू, इतना देना होगा एडवांस रकम
x

नई दिल्ली। आज तक हम सभी ने धरती पर होटल में रूम में रहने का सुना होगा, लेकिन क्या कोई मान सकता है कि अब चांद पर होटल में रहने का सपना भी सच हो करता है। जी हां ये सपना सच हो सकता है। दरअसल एक अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी चंद्रमा पर होटल बनाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए लोगों से लाखों डॉलर की एडवांस बुकिंग भी लेने लगी है।

चांद पर रह पाएंगे लोग

जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया की एक स्टार्टअप कंपनी जीआरयू स्पेस ने चांद पर होटल में ठहरने के इच्छुक लोगों से एडवांस रकम लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस कंपनी की स्थापना सिर्फ 21 साल के युवा उद्यमी स्काइलर चान ने की है। कंपनी का दावा है कि वह साल 2032 तक दुनिया का पहला चंद्रमा होटल खोल सकती है।

इतने करोड़ में बुक होगा कमरा

बता दें कि कंपनी अलग अलग विकल्पों के साथ 2.5 लाख डॉलर से लेकर 10 लाख डॉलर यानी करीब 2 करोड़ से 8 करोड़ रुपये तक की जमा राशि स्वीकार कर रही है। हालांकि होटल के कमरों की पूरी कीमत अभी तय नहीं हुई है, लेकिन स्काइलर चान का कहना है कि एक कमरे का खर्च 1 करोड़ डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है। राहत की बात ये है कि पूरी रकम एक साथ नहीं देनी होगी।

Next Story