Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

योग से मिलती है मानसिक शांति... मलाइका अरोड़ा ने बताया फिटनेस मंत्र, जानें फिटनेस वाली चेकलिस्ट में क्या करती हैं शामिल

Shilpi Narayan
19 Sept 2025 8:30 PM IST
योग से मिलती है मानसिक शांति... मलाइका अरोड़ा ने बताया फिटनेस मंत्र, जानें फिटनेस वाली चेकलिस्ट में क्या करती हैं शामिल
x



मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानती हैं और नियमित रूप से विभिन्न योगासन करती हैं। योग से न केवल उनकी बॉडी फिट रहती है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।


मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। उनकी फिटनेस और स्टाइल देख लोग हैरान हो जाते हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस रूटीन की एक झलक लोगों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की। इसमें उन्होंने अपने फिटनेस मंत्र को लोगों के साथ कई तस्वीरों के रूप में साझा किया है।


मलाइका अरोड़ा ने जो पहली इंस्टा स्टोरी शेयर की उसमें वह झील के किनारे योग करते हुए दिखाई दीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जल्दी सोना, जल्दी उठना। मेरी खुशी का ठिकाना।


इन सबके साथ मलाइका ने बताया कि वह पैदल चलने के अपने लक्ष्य को पूरा करना भी सुनिश्चित करती हैं। उनकी फिटनेस वाली चेकलिस्ट में धूप, पानी, सनस्क्रीन, और ताजी हवा भी शामिल है।


अभिनेत्री ने कहा था कि मैं खुद को याद दिलाती हूं कि मुश्किल समय आना भी ठीक है। व्यायाम करना, कृतज्ञता का अभ्यास करना और अपनी खामियों को स्वीकार करना मुझे हमेशा अपने मूल में वापस लाता है।


वहीं अभिनेत्री ने अपने परफेक्ट नाश्ते की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक ऑमलेट के साथ चकली और कुछ हेल्दी जूस शामिल था। मलाइका ने आगे बताया कि वह अपनी सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन थेरेपी का इस्तेमाल करती हैं।


मलाइका अरोड़ा समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपने फिटनेस रूटीन को साझा करती रहती हैं ताकि वह भी उनसे प्रेरित हो सकें।


मलाइका ने कहा कि मैं ग्लैमर को अपने आराम यानी कंफर्ट पर भारी नहीं पड़ने देती हूं। असली स्टाइल तब होता है जब आप किसी कमरे में शानदार दिखते हुए प्रवेश करें, लेकिन फिर भी अपनी अहमियत को बरकरार रखें। आराम को दरकिनार कर मैं कभी फैशन कैरी करना पसंद नहीं करती।

Next Story