Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रोहिंग्या घुसपैठियों पर योगी का बड़ा एक्शन! लखनऊ में शुरू हुई कार्रवाई, बनाए जाएंगे डिटेंशन सेंटर

Anjali Tyagi
3 Dec 2025 12:04 PM IST
रोहिंग्या घुसपैठियों पर योगी का बड़ा एक्शन! लखनऊ में शुरू हुई कार्रवाई, बनाए जाएंगे डिटेंशन सेंटर
x

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है। राजधानी लखनऊ की झुग्गियों में तलाशी अभियान चलाया गया है और सरकार ने हर मंडल (डिवीजन) में डिटेंशन सेंटर (हिरासत केंद्र) बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने 17 नगर निकायों में काम करने वालों की सूची बनाने और यूपी के हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है।

योगी ने दिया बड़ा आदेश

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों (DM) को अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। योजना के तहत, अवैध घुसपैठियों को तब तक इन डिटेंशन सेंटरों में रखा जाएगा जब तक कि उनके सत्यापन और उन्हें उनके मूल देश वापस भेजने की कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। शुरुआती चरण में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो बड़े केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

लखनऊ में शुरू हुई कार्रवाई

बता दें कि लखनऊ पुलिस ने राजधानी में, विशेष रूप से एयरपोर्ट के पास की झुग्गियों में, बड़ा तलाशी अभियान चलाया है, जहां से कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया और फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और अवैध निवासियों को बाहर निकालना है, क्योंकि इन्हें देश की सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट का सख्त रूख, कहा- लाल कालीन नहीं बिछाया जा सकता

बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में 5 रोहिंग्या घुसपैठियों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई हुई। सीजेआई (CJI) जस्टिस सूर्यकांत ने इस दौरान कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अवैध रूप से घुसपैठ कर आने वालों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाया जा सकता। सीजेआई ने पूछा कि शरणार्थी (Refugee) की कानूनी स्थिति घोषित करने वाला गृह मंत्रालय का आदेश कहां है।उन्होंने यह भी कहा कि अवैध घुसपैठ के बाद भारत पर उन्हें यहां रखने का कोई दायित्व नहीं है।

Next Story