Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शीतलहर के बीच स्कूलों को लेकर एक्शन मोड में योगी सरकार, सभी जिलों के डीएम को जारी हुआ अहम आदेश

DeskNoida
29 Dec 2025 3:00 AM IST
शीतलहर के बीच स्कूलों को लेकर एक्शन मोड में योगी सरकार, सभी जिलों के डीएम को जारी हुआ अहम आदेश
x
रविवार शाम गोरखपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों की स्थिति का जायजा लिया और साफ कहा कि ठंड से किसी भी जरूरतमंद को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर के बीच आम लोगों, खासकर गरीबों, जरूरतमंदों, यात्रियों और छोटे बच्चों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। रविवार शाम गोरखपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों की स्थिति का जायजा लिया और साफ कहा कि ठंड से किसी भी जरूरतमंद को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार संवेदनशीलता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अगर शीतलहर की स्थिति गंभीर हो, तो विद्यालयों को बंद करने और अवकाश घोषित करने में कोई देरी न की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों में वर्चुअल माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की जाए, ताकि पढ़ाई भी प्रभावित न हो और बच्चों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे।

गोरखपुर महानगर में टीपीनगर पास और धर्मशाला बाजार स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डबल इंजन सरकार हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मिलनी चाहिए। बिस्तर, कंबल, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि शीतलहर से लोगों को बचाने के लिए कंबल और ऊनी वस्त्र वितरण, अलाव की व्यवस्था और रैन बसेरों के संचालन हेतु प्रदेश के सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि जारी कर दी गई है। प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल उपलब्ध हों। साथ ही, जिन लोगों के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से सीधे संवाद किया और उनका हालचाल जाना। उन्होंने पूछा कि कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। रैन बसेरों में रह रहे लोगों ने व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार हर समय उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शीतलहर की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाए और जरूरत पड़ने पर तुरंत अतिरिक्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता ही लोगों को राहत दे सकती है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति ठंड की वजह से असहाय या उपेक्षित महसूस न करे।

Next Story