Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

योगी सरकार बनाएगी अपना पोर्टल!'समर्थ पोर्टल' के आधार पर करेगी काम, जानें कैसे जोड़ेगी निजी विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों को...

Aryan
8 Sept 2025 6:29 PM IST
योगी सरकार बनाएगी अपना पोर्टल!समर्थ पोर्टल के आधार पर करेगी काम, जानें कैसे जोड़ेगी निजी विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों को...
x
सरकार ये फैसला इसलिए ले रही है ताकि भविष्‍य में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके और विद्यार्थियों को कोई नुकसान न हो पाए।

लखनऊ। आज ऊतरप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि बाराबंकी रामस्वरूप विश्‍वविद्यालय प्रकरण होने के बाद कई सारी गड़बड़ियों की खबरें खुलकर सामने आ रही हैं। इस मामले में योगी सरकार ने सख्ती बरतते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी विश्‍वविद्यालयों को भारत सरकार के समर्थ पोर्टल से जोड़ दिया गया है। अब योगी सरकार भी अपना एक नया पोर्टल विकसित करेगी, जिससे निजी विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों को जोड़ा जा सकेगा। सरकार ये फैसला इसलिए ले रही है ताकि भविष्‍य में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके और विद्यार्थियों को कोई नुकसान न हो पाए।

विशेष समिति का गठन हुआ

उच्‍च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एक विशेष समिति का गठन हुआ है। इसमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी भी होंगे। यह समिति सभी निजी विश्‍वविद्यालय और महाविद्यालय से शपथ पत्र मांगेगी, उन्हें जानकारी देनी होगी कि वे कौन-कौन से विषय चला रहे हैं, सभी कोर्स को मान्यता प्राप्त हुई है या नहीं । प्रत्येक कोर्स में कितने छात्रों ने दाखिला लिया है। यदि जांच में कोई गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित संस्थान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। उच्‍च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अवैध प्रवेश पाए जाने की स्थिति में संस्थान को छात्र-छात्रा का पूरा शुल्क, सूद समेत वापस करना होगा।


Next Story