
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आप का बीजेपी पर बड़ा...
आप का बीजेपी पर बड़ा आरोप! कहा- भाजपा ने दूसरे राज्यों से लाखों लोगों को अपने पैसे से ट्रेन के जरिए बिहार भेजा है

नई दिल्ली। बिहार में पहले चरण का चुनाव खत्म हो चुका है। इस बार रिकार्ड तोड़ वोटिंग हुई है। लेकिन आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। दरअसल, आप दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाया है। सौरभ भारद्वाज ने बिहार में हुई एसआईआर की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर की कवायद पूरी तरह फ्रॉड और फर्जी थी। यह भाजपा को फायदा पहुंचाने का एक संगठित तरीका था।
वोटरों को मुफ्त परिवहन उपलब्ध कराना रिश्वतखोरी है
वहीं सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दूसरे राज्यों से लाखों लोगों को अपने पैसे से ट्रेन के जरिए बिहार भेजा है, ताकि उसे वोट कर सकें। वोटरों को मुफ्त परिवहन उपलब्ध कराना रिश्वत खोरी है जो मतदान को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि आरएसएस विचारक राकेश सिंहा और दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा समेत भाजपा के कई नेताओं ने चंद माह पहले दिल्ली में वोट किया और गुरुवार को बिहार में भी वोट किया। जब दूसरे राज्यों में रह रहे लोगों के वोट अभी भी बिहार में हैं तो फिर एसआईआर का मतलब क्या रह गया? इसलिए लाखों लोगों को वोट करने के लिए बिहार भेजने को लेकर जवाब देना चाहिए।
एसआईआर की पूरी कवायद फ्रॉड और झूठी थी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आरएसएस विचारक और भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश सिन्हा पहले दिल्ली विधानसभा में वोट डालते हैं और इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट डाला है। चुनाव आयोग के नियम कहते हैं कि जहां व्यक्ति नौकरी करता और रहता है, उसका वहीं वोट बनेगा। वह अपने पैतृक गांव में वोट नहीं बनवा सकता और न वोट कर सकता। इससे बिल्कुल साफ है कि राकेश सिन्हा ने दिल्ली से जाकर बिहार में वोट करके गलत किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बिहार में एसआईआर कराने के पीछे का मकसद यह था कि बिहार में रहने वालों के वोट बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेगा, बाकी वोट कटेंगे। इसका मतलब एसआईआर की पूरी कवायद फ्रॉड और झूठी थी। यह भाजपा को फायदा पहुंचाने का संगठित तरीका था। आज इन सबकी पोल खुल गई है।




