Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Husband को बता देना चाहिए अपना X प्यार... जानें इस पर Premanand Ji Maharaj की क्या है राय

Aryan
21 Oct 2025 9:00 PM IST
Husband को बता देना चाहिए अपना X प्यार... जानें इस पर Premanand Ji Maharaj की क्या है राय
x
प्रेमानंद जी का कहना है कि किसी गैर मर्द का विचार भी मन में ना आने दे


वृंदावन। शादी से पहले किसी पर क्रश होना, किसी से प्यार हो जाना लेकिन शादी किसी और से हो जाना, यह आम बात जैसी है। यह अलग बात है कि शादी से पहले पुरुष कितने से भी प्यार कर ले उसे कोई कुछ नहीं कहता लेकिन महिला का शादी से पहले का प्यार विडंबना बन जाता है। ऐसे में महिला की कोशिश होती है कि वह अपने पुराने प्यार का जिक्र अपने पति से ना ही करे तो अच्छा लेकिन भोली भाली महिलाएं अपने पति के प्यार के समर्पण में अपना X प्रेम भी उगल देती है जो दांपत्य में दरार पैदा कर देता है।

क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज

प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि इस बात की कोई जरूरत नहीं होती कि आप अपने पुराने प्यार का जिक्र अपने पति से करें। ज्यादातर मामलों में पति यह बर्दाश्त नहीं कर पता है कि उसकी पत्नी का पहले से किसी से प्यार रहा हो। उनका कहना है कि दांपत्य जीवन खुशहाल चल रहा हो और उस बीच में पुराने प्यार का जिक्र किया जाए तो दांपत्य जीवन की खुशहाली में कमी आ सकती है या मामला बिगड़ सकता है। ऐसे में अपने पुराने प्रेम का जिक्र अपने पति से ना ही करें तो यही बेहतर स्थिति होगी।

बीते जन्म की बात मानकर भूल जाएं पुराना प्यार

प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि अगर शादी से पहले आपका किसी पुरुष के साथ प्रेम या संबंध भी रहा हो तो उसे बीते जन्म की बात मानकर भूल जाएं। गड़े हुए मुर्दे को उखारना बेवकूफी ही होगी। महाराज का कहना है कि पुराने प्यार को बताने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे पूरा परिवार बिखर जाएगा।

पति को मानें परमेश्वर, हर बात ना करें शेयर

प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि पति को परमेश्वर मानें। किसी गैर मर्द का विचार भी मन में ना आने दे, यह बात पुरुष को भी समझना चाहिए। उन्हें भी किसी गैर स्त्री से संबंध नहीं बनाना चाहिए। महाराज का कहना है कि अगर आपका पुराना प्यार है तो इसे फ्रेंडली होकर पति से शेयर ना करें। ऐसी बात जो पति को चुभ जाए, वह पति से शेयर ना करें। खुशहाल जीवन यापन के लिए पति-पत्नी का एक दूसरे पर विश्वास और समर्पण बहुत जरूरी होता है।

Next Story