Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दक्षिण दिल्ली में बेटे ने की माता-पिता और भाई की हत्या, आरोपी फरार

DeskNoida
20 Aug 2025 11:40 PM IST
दक्षिण दिल्ली में बेटे ने की माता-पिता और भाई की हत्या, आरोपी फरार
x
मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (45-50 वर्ष), उनकी पत्नी रजनी (40-45 वर्ष) और बड़े बेटे ऋतिक (24 वर्ष) के रूप में हुई है।

दक्षिण दिल्ली के मैदनगढ़ी इलाके में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने कथित तौर पर अपने माता-पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी बेटा सिद्धार्थ (उम्र 22-23 वर्ष) घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (45-50 वर्ष), उनकी पत्नी रजनी (40-45 वर्ष) और बड़े बेटे ऋतिक (24 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि सिद्धार्थ ने किसी को फोन पर बताया था कि उसने अपने परिवार के तीनों सदस्यों की हत्या कर दी है।

दोपहर के करीब बारह बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली और मैदनगढ़ी थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि घर के भूतल पर प्रेम सिंह और ऋतिक के शव खून से लथपथ पड़े थे, जबकि प्रथम तल पर रजनी का शव मिला।

फॉरेंसिक और क्राइम टीमें भी मौके पर बुलाई गईं। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए, तस्वीरें लीं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक दंपति का छोटा बेटा सिद्धार्थ मानसिक रोग के इलाज से गुजर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, उसने किसी को यह भी बताया कि उसने परिवार को खत्म कर दिया है और अब यहां नहीं रहेगा।

फिलहाल पुलिस ने घर को सुरक्षित कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर कई टीमें आरोपी की तलाश में लगा दी गई हैं। जांच जारी है।

Next Story