Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली के नबी करीम में युवक की चाकू से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

DeskNoida
12 Aug 2025 1:00 AM IST
दिल्ली के नबी करीम में युवक की चाकू से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
x
घटना टेल मिल गली में हुई, जहां मृतक की पहचान बंसी उर्फ पाली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बंसी पर आरोपियों ने चाकू से कई बार हमला किया, जिसमें उसके सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

केंद्रीय दिल्ली के नबी करीम इलाके में रविवार देर रात एक 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार यह वारदात व्यक्तिगत रंजिश और पड़ोस विवाद के चलते हुई।

घटना टेल मिल गली में हुई, जहां मृतक की पहचान बंसी उर्फ पाली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बंसी पर आरोपियों ने चाकू से कई बार हमला किया, जिसमें उसके सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान परवेश उर्फ ऋषि (20), पंकज उर्फ काके (22) और अजय (28) के रूप में की है, जो सभी नबी करीम के ही निवासी हैं।

डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वलसन ने बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत नबी करीम थाने में दर्ज किया गया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

Next Story