Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूट्यूबर ध्रुव राठी अपने वीडियो को लेकर फिर विवाद में घिरे, सिख समुदाय ने भावना आहत करने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

Varta24 Desk
19 May 2025 8:30 PM IST
यूट्यूबर ध्रुव राठी अपने वीडियो को लेकर फिर विवाद में घिरे, सिख समुदाय ने भावना आहत करने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला
x

नई दिल्ली। देश के फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी अपने हालिया वीडियो को लेकर फिर विवाद में घिर गए हैं। राठी ने एक 'द राइज ऑफ सिख' शीर्षक से एक एआई वीडियो जारी किया है। जिसके बाद से ही विवाद गहरा गया है। वहीं कहा जा रहा है कि वीडियो में यूट्यूबर सिख योद्धाओं को गलत तरीके से दिखाया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने यूट्यूबर ध्रुव राठी के वीडियो की कड़ी निंदा की है। हालांकि विवाद बढ़ता देख यूट्यूबर ने अपने चैनल से वीडियो को हटा लिया।

सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे हैं

हरियाणा निवासी यूट्यूबर ध्रुव राठी फिलहाल जर्मनी में रहते हैं, उन्होंने ''द सिख वॉरियर हू टेरिफाईड द मुगल'' शीर्षक से एक वीडियो बनाया है। इसमें उन्होंने सिखों को लेकर एआई से बनाए हुए कुछ विजुअल भी शामिल किए हैं। इसे लेकर अब सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे हैं। यहां तक कि इसे सिख धर्मगुरु का अपमान बता रहे हैं।

सिख इतिहास और भावनाओं का घोर अपमान

इस वीडियो की निंदा करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा है कि मैं ध्रुव राठी के हालिया वीडियो "सिख योद्धा जिसने मुगलों को भयभीत कर दिया" की निंदा करता हूं, जो न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि सिख इतिहास और भावनाओं का घोर अपमान भी करता है। साहस और दिव्यता के अवतार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को एक बच्चे के रूप में रोते हुए दिखाना सिख धर्म की मूल भावना का अपमान है, जो निडरता, लचीलापन और चढ़दी कला का प्रतीक है।

भ्रामक तथ्य किए पेश

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जो गुरु साहिबान के दृश्य रूप में प्रदर्शन पर रोक लगाती है और इससे सिख समुदाय की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। इस प्रकार के चित्रण सिख रहत मर्यादा का उल्लंघन करते हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि सम्मानजनक भाषा की कमी और भ्रामक तथ्य पेश किए गए हैं।

Next Story