
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सांसदों की सर्वदलीय...
सांसदों की सर्वदलीय टीम के साथ नहीं जाएंगे यूसुफ पठान, जानें पठान के इनकार करने का कारण!

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए कई देशों में सांसदों की सर्वदलीय टीम को भेजने का फैसला किया है। जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने कई अन्य पार्टियों के नेताओं को भी शामिल किया है। सरकार ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को भी शामिल किया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक यूसुफ पठान ने इस सर्वदलीय टीम के साथ जाने से इंकार कर दिया है।
यूसुफ पठान के मामले पर क्या बोली टीएमसी
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कहा ''हम मानते हैं कि देश सबसे पहले है और केंद्र सरकार को देश की रक्षा के लिए आवश्यक किसी भी कार्रवाई करने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है। हमारे सशस्त्र बलों ने देश को गौरवान्वित किया है और उनके प्रति हमेशा ऋणी रहेंगे। विदेश नीति पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए, केवल केंद्र सरकार को ही हमारी विदेश नीति तय करने और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी लेने देना चाहिए।" सरकार ने सीधे पठान से संपर्क किया था।
सर्वदलीय टीम में कौन-कौन शामिल है
बता दें कि विदेश जाने वाली मोदी सरकार की सर्वदलीय टीम में भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जदयू के संजय कुमार, द्रमुक की कनिमोझी, राकांपा-सपा की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। कुल 51 राजनेताओं को विदेश भेजा जा रहा है।