Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के आरोप पर युजवेंद्र चहल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा-अगर 2 महीने में धोखा देता तो क्या...

Shilpi Narayan
8 Oct 2025 5:00 PM IST
एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के आरोप पर युजवेंद्र चहल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा-अगर 2 महीने में धोखा देता तो क्या...
x



मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों की रहें अलग हो चुकी है। लेकिन दोनों एक दूसरे आरोप-प्रत्यारोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं दोनों अपना जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। जहां चहल को लेकर अफवाह है कि वो आरजे महवश को डेट कर रहे हैं तो वहीं धनश्री भी अपने करियर में अच्छा कर रही है।


दरअसल, हाल ही धनश्री ने रिएलिटी शो में चहल पर आरोप लगाया था कि शादी के महज दो ही महीने के बाद चहल ने उन्हें धोखा दिया था। हालांकि अब क्रिकेटर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।


एक इंटरव्यू के दौरान युजवेंद्र चहल ने कहा कि मैं एक एथलीट हूं, चीटिंग नहीं करता हूं। अगर 2 महीने में धोखा देता तो क्या रिश्ता इतना लंबा चल पाता। मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो चुका है और सबका उससे आगे बढ़ जाना ही उचित होगा।


वहीं चहल ने इस दौरान कहा कि उन आरोपों में कोई सच नहीं है। उन्होंने कहा क हमारी शादी साढ़े 4 साल तक चली, अगर 2 महीने में ही धोखा मिला होता तो कौन रिश्ते में बना रहता?


वहीं चहल ने आगे कहा कि मैं पहले ही बोल चुका हूं कि मैं इतिहास को भुला चुका हूं, लेकिन कुछ लोग अब भी वहां अटके हुए हैं। उनका घर मेरे नाम से चल रहा है, इसलिए वो बार-बार मेरा नाम घसीटते रहते हैं। मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है और ना ही कोई फर्क पड़ता है।


इस दौरान चहल ने साफ किया कि वो पुरानी बातों को भुला चुके हैं और लोग कुछ भी कह देते हैं जो सोशल मीडिया पर चल जाता है। उन्होंने कहा कि 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच्चाई एक ही है और उसे जान लीजिए कि मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो चुका है। मैं उस बारे में दोबारा कभी बात नहीं करना चाहता।


बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। उसके करीब 4 साल बाद फरवरी 2024 में तलाक की अर्जी दी थी। मगर मार्च 2025 में उनकी तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी गई।

Next Story