Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश ने इस पॉलिटिशियन के साथ फोटो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

Shilpi Narayan
22 Aug 2025 8:30 PM IST
युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश ने इस पॉलिटिशियन के साथ फोटो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
x

नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महवश अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। जहां महवश की क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाह ने जमकर तुल पकड़ा था। जिसके बाद से आरजे को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। वहीं एक बार फिर महवश अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गई हैं। यहां तक सोशल मीडिया पर लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया कि क्या महवश राजनीति में कदम रख रहीं हैं।

महवश ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

बता दें कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ एक तस्वीर शेयर की। दोनों सीएलटी10 इवेंट के दौरान एक-दूसरे से मिले। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कमेंट सेक्शन में यूजर्स के अलग-अलग तरह के कमेंट की बाढ़ आ गई। लेकिन, चर्चा चिराग पासवान और आरजे महवश की तस्वीर नहीं उसका कैप्शन है जो उन्होंने ट्रोलर्स के लिए लिखा। वहीं तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि बस अब करी ना किसी ने बदतमीजी, घर से उठवा लूंगी।

अब मुंह मत चला दे मुझे कोई

हालांकि इस कैप्शन के साथ महवश ने हंसने वाले इमोजी भी लगाए हैं। लेकिन महवश का ये पोस्ट कैप्शन के कारण देखते ही देखते तुरंत वायरल हो गया। महवश के कुछ फॉलोअर्स ने भी उनके इस मजाकिया अंदाज की तारीफ की। महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी यही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अब मुंह मत चला दे मुझे कोई।

युजवेंद्र चहल से डेटिंग की उड़ी अफवाह

महवश के बारे में अफवाह है कि वह भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को डेट कर रही हैं। यहां तक कि महवश पर चहल और धनश्री की शादी तोड़ने के आरोप भी लगे है। उनकी हर पोस्ट पर यूजर्स चहल के बारे में कमेंट जरूर करते हैं। इसी वजह से दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हालांकि, युजवेंद्र चहल और महवश एक-दूसरे को बस अच्छा दोस्त ही बताते हैं।

Next Story