Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

योगी कैबिनेट में 41 प्रस्तावों पर लगी मुहर, यूपी में स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी

Tripada Dwivedi
11 Jun 2024 8:37 AM GMT
योगी कैबिनेट में 41 प्रस्तावों पर लगी मुहर, यूपी में स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी
x

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ आज बैठक की। इस बैठक में यूपी कैबिनेट ने 41 प्रस्तावों को मंजूरी दे दिया। जिसमें यूपी में अब ट्रांसफर पॉलिसी को पास कर दिया गया है और अब उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारियों के तबादले किए जा सकेंगे। इसके साथ ही यूपी कैबिनेट में बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी और गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी को बनाए जाने की मंजूरी दी गई है।

इस बैठक में सरकार ने बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने की धनराशि को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही यूपी के लखीमपुर जिले में हवाई अड्डा बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

वहीं अब आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च सेंटर बनेगा। इसके साथ ही 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की भी मंजूरी दी गई है और कानपुर समेत कई जिलों में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को सुधारने पर भी सरकार का पूरा फोकस है।

Next Story