Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इजरायल और ईरान के युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, ईरान में गैर-जरूरी यात्रा करने से बचने की दी सलाह

Neelu Keshari
2 Oct 2024 8:16 AM GMT
इजरायल और ईरान के युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, ईरान में गैर-जरूरी यात्रा करने से बचने की दी सलाह
x

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के युद्ध के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ईरान को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें उन्होंने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वो ईरान में गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने आज बुधवार को दी है।

विदेश मंत्रालय कि ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हाल ही में हुई वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। वर्तमान में ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

ईरान ने मंगलवार को इसराइल पर करीब 200 मिसाइल से हमला किया था। इसके बाद भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। एडवाइजरी में इसराइल में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया था।

Next Story