Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने 26 iPhone 16 Pro max पकड़े, महिला टिशू पेपर में छिपाई थी फोन

Tripada Dwivedi
1 Oct 2024 9:32 AM GMT
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने 26 iPhone 16 Pro max पकड़े, महिला टिशू पेपर में छिपाई थी फोन
x

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम को एक महिसा यात्री के बैग से 26 आईफोन मिले हैं। महिला हॉग कॉग से दिल्ली की यात्रा कर रही थी। वह अपने वैनिटी बैग (टिशू पेपर में लिपटे) में 26 iPhone 16 Pro Max छिपाकर ले जा रही थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Next Story