Begin typing your search above and press return to search.

- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- NIA Raid Over 50...
मुख्य समाचार
NIA Raid Over 50 Places: चल रहा आतंकी गैंगेस्टर तलाशी अभियान
Trinath Mishra
17 May 2023 11:42 AM IST

x
NIA Raid Over 50 Places: गैंगस्टर और आतंकी गठजोड़ को लेकर देशभर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए की यह रेड 50 से ज्यादा जगहों पर जारी है। जिन 4 राज्यों में यह छापेमारी चल रही है, उनमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। गैंगस्टर और आतंकवादियों के गठजोड़ को लेकर एनआईए ने कुल 5 मामले दर्ज किए हैं और उसी के तहत यह कार्रवाई चल रही है।
पंजाब की बात करें, तो यहां के 12 जिलों में एनआईए की छापेमारी चल रही है। बठिंडा और मोगा जिले में 4 से 5 जगह पर जांच एजेंसी ने रेड डाली है। वहीं, सरहदी इलाक़ा फ़िरोज़पुर के कई इलाको में भी एनआईए की कार्रवाई जारी है।
Trinath Mishra
Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.
Next Story




