Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

संजय राउत ने कांग्रेस पर साधा निशाना! कहा- महाराष्ट्र सीएम के लिए चेहरा उद्धव ठाकरे हैं, हमने स्टैंड ले लिया

Tripada Dwivedi
28 Oct 2024 8:09 AM GMT
संजय राउत ने कांग्रेस पर साधा निशाना! कहा- महाराष्ट्र सीएम के लिए चेहरा उद्धव ठाकरे हैं, हमने स्टैंड ले लिया
x

मुंबई। महाराष्ट्र में कुछ दिन में चुनाव होने वाला है। अभी तक वहां पर गठबंधन पर पेंच फसा हुआ है। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेच पर कहा कि तीन बड़ी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं और अंत तक दो या तीन सीटों पर चर्चा होगी चाहे वह महा विकास अघाड़ी में हो या फिर महायुति में हो।

वहीं महाराष्ट्र में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि हमारा चेहरा उद्धव ठाकरे हैं, हमने स्टैंड ले लिया मगर कांग्रेस को अपने सीएम चेहरे के लिए दिल्ली से परमिशन लेनी पड़ती है जो हमें नहीं लेनी पड़ती। कल हमारी अखिलेश यादव से बात हुई और सुप्रिया सुले से भी, हमें शक्ति प्रदर्शन की जरूरत नहीं है।

हालांकि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बने लेकिन अगर कांग्रेस के पास कोई और चेहरा है तो उन्हें तुरंत जाहिर करना चाहिए जिसके बाद हम उसपर विचार कर सके। मगर कांग्रेस का हाईकमान दिल्ली में हैं तो विधायक का चयन भी वहीं से होता है। ऐसे में अगर हाईकमान की तरफ से कोई सीएम फेस के लिए नाम दिया गया है तो उन्हें बताया जाए जिसके बाद उसे सामने के फ्रंट पेज पर छापा जाए।

Next Story