- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- महाराष्ट्र में सरकार...
महाराष्ट्र में सरकार गठन में देरी को लेकर शरद पवार ने महायुति पर साधा निशाना! कहा- जनादेश का सम्मान नहीं हो रहा, ऐसा पहली बार हो रहा
पुणे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए आठ दिन बीत गया है मगर अब तक मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर मोहर नहीं लगी है। इसपर विपक्ष लगातार महायुति पर निशाना साध रहा है। शनिवार को एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जनादेश का सम्मान नहीं हो रहा है जो कि अच्छी बात नहीं है।
शरद पवार ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश में हुए चुनावों ने लोगों को बहुत बेचैन कर दिया है, लोगों में निराशा है। हर दिन सुबह 11:00 बजे विपक्ष के नेता संसद में सवाल उठाते हैं। अपनी बात रखते हैं लेकिन संसद में उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं और इसका साफ मतलब है कि संसदीय लोकतंत्र का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये ठीक नहीं है और इसके लिए हमें लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना होगा।
वहीं शरद पवार ने आरोप लगाया कि इस बार महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के वोटों में कुछ अंतर है लेकिन फिलहाल मेरे पास इस संबंध में कोई सबूत नहीं है। कुछ लोगों ने पुनर्मतगणना की मांग की है। इस मामले में जो भी संभव होगा वो किया जाएगा। कुछ लोगों ने पुनर्मतगणना के लिए आवेदन किया है। देखते हैं उसमें क्या होता है लेकिन मुझे इससे ज्यादा उम्मीद नहीं है।