Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP Polling Percentage: जानें कहां पड़ी कितनी वोट

Trinath Mishra
12 May 2023 7:11 AM IST
UP Polling Percentage: जानें कहां पड़ी कितनी वोट
x
दूसरे चरण की वोटिंग में सात नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद पद पर 3,840 उम्मीदवार मैदान में थे

UP Polling Percentage: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हुई। दूसरे चरण में अयोध्या, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, कानपुर, कन्नौज, आज़मगढ़,बाराबंकी, अमेठी और बलिया समेत कुल 38 जिलों में वोट डाले गए। इस चरण में सात नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद पद पर 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की थी।

फर्रुखाबाद :मतदान को लेकर बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक

फर्रुखाबाद सदर नगर पालिका के डीपीबीपी मतदान केंद्र पर मतदान को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की खबरें हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मतदान केंद्र से भीड़ को दौड़ा दिया। 50 से ज्यादा युवक मतदान केंद्र के बाहर जमा थे।

  • बागपत में 65.77 प्रतिशत मतदान
  • बड़ौत: 60 प्रतिशत मतदान
  • बागपत: 61.63 प्रतिशत मतदान
  • खेकड़ा: 63.98 प्रतिशत मतदान
  • दोघट: 71.99 प्रतिशत मतदान
  • टीकरी: 62 प्रतिशत मतदान
  • अमीनगर सराय: 82.58 प्रतिशत मतदान
  • टटीरी: 64.24 प्रतिशत मतदान
  • रटौल: 62.76 प्रतिशत मतदान
  • छपरौली: 62.79 प्रतिशत मतदान

गाजियाबाद में कुल मतदान 45.52 प्रतिशत हुआ

यूपी शहरी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गाजियाबाद में कुल मतदान 45.52 प्रतिशत हुआ

तीन बजे तक विभिन्न जनपदों में मतदान का प्रतिशत

कन्नौज में 3 बजे तक 52 फीसदी से ज्यादा मतदानफर्रुखाबाद तीन बजे तक कुल मतदान - 44.05%कासगंज जनपद में 3 बजे तक 49.60 प्रतिशत मतदानबस्ती में 3 बजे तक 42.21% मतदानपिलीभीत में 50.48 प्रतिशत मतदानचित्रकूट में 45.71 प्रतिशत मतदानगाजियाबाद में 3 बजे तक 34.69% मतदानबागपत में 3 बजे तक 53.96% मतदान ।मऊ में 3 बजे तक 49.70 प्रतिशत मतदानसोनभद्र में 60.19 प्रतिशत मतदानमिर्ज़ापुर में 3:00 बजे तक 40.35% मतदानबुलंदशहर में 3.00 बजे तक 52.27 प्रतिशत मतदान

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story