Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड मौसम समाचार: मुख्यमंत्री धामी की अपील... मौसम देखकर करें यात्रा, 13 जुलाई तक रेड अलर्ट

Abhay updhyay
10 July 2023 1:42 PM IST
उत्तराखंड मौसम समाचार: मुख्यमंत्री धामी की अपील... मौसम देखकर करें यात्रा, 13 जुलाई तक रेड अलर्ट
x

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में भारी बारिश और अतिवृष्टि को देखते हुए उत्तराखंड आने वाले लोगों से बेहद सावधानी बरतने की अपील की है. इस संबंध में सीएम धामी ने मीडिया और अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश जारी कर आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य लाइन विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इस दौरान कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मोबाइल फोन एवं संचार के अन्य साधन दुरुस्त रखें।

उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन की स्थिति है. पूरा प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर इससे निपटने में जुटा हुआ है. जो लोग उत्तराखंड जाने का प्लान बना रहे हैं वो मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए फैसला करें। वहीं, प्रशासनिक अमला 15 जुलाई तक कांवर यात्रा खत्म होने तक अलर्ट मोड पर रहेगा.

Next Story