Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होंगी!

Tripada Dwivedi
6 Sep 2024 8:43 AM GMT
विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होंगी!
x

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने और कांग्रेस में शामिल होने के अटकलों के बीच महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। विनेश फोगाट ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दिया।

उन्होंने पोस्ट में कहा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

बता दें ओलंपिक से आने के बाद से ही विनेश फोगाट की राजनीतिक करियर को लेकर चर्चा होने लगी थी। उन्होंने बजरंग पूनिया के साथ राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी। वहीं आज विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

Next Story