Training
आपका Varta24 में स्वागत है, यहाँ हम आपको बताएँगे कि किस तरह से आप बिना कुछ खर्च किए घर पर ही रिपोर्टर बन सकते है । इससे आपको क्या फ़ायदा होगा ये सब हम आपको बताएँगे, तो चलिए शुरू करते है
आज हर युवा के पास मोबाइल है और वो Long Video और Reel Daily बना रहा है. जानकारी और खबरों का उसके पास भंडार जिसको वो कभी कभी Social Media पर भी डालता रहता है. आज हर युवा Facebook, Instagram, Youtube और Twitter पर Active है. इस को देखते हुए ही हमने सोचा क्यों ना इसका proper use किया जाए. जिससे सभी को आर्थिक लाभ भी हो और समाज मे मान-प्रतिष्ठा भी बढ़े, बहुत सारे युवाओ से बात करने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुचें कि सभी को रिपोर्टर बनाया जाए, इसमे आपका कोई खर्चा भी नहीं है सिर्फ एक मोबाइल चाहिए जो हर किसी के पास है और आपको घर पर ही रहना, वहीं आस-पास की ख़बरें आपको देनी है इसलिए वार्ता 24 लाये है हर युवा के लिए रिपोर्टर बनने का अवसर.
अब हम पहले आपको वार्ता 24 के बारे में बताते है, Varta24 Internet Media Platform है, इसके YouTube पर 2.24 million यानी लगभग साढ़े 22 लाख subscriber है , ये न्यूज पोर्टल सहित सभी Platform पर उपलब्ध है. हमारा Noida Sector 63 मे ऑफिस है.
यदि आप 18 से 45 साल के है और 10+2 पास कर लिया है एवं मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग आती है तो आप वार्ता 24 की 2 माह की Training join कर सकते है. ये Training सिर्फ उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड मे रहने वाले के लोगों के लिए है. ये Training online है और पूरी तरह से निशुल्क है कोई Hidden Charges भी नहीं यानी आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना है. इसमे Saturday और Sunday आपको सिर्फ 15-15 मिनिट देने है.
अब आप सोच रहे होगे की Training के बाद क्या होगा, Training सफलता पूर्वक करने के बाद Varta24 से आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, इसके साथ ही आपको वार्ता 24 से जुड़ने का अवसर दिया जाएगा.
आप इस तरह से Varta24 से जुड़े सकते है.
- Varta24 के साथ आप Reporter या Stringer के रूप में कार्य कर सकते.
- आप अपने क्षेत्र की खबरे हमें मोबाइल से भेज सकेगे.
- वार्ता 24 के News Portal पर खबर Verify करने के बाद आपके नाम और फोटो के साथ Publish की जाएगी.
- आप खबर को Photo, Video और Text के रूप में दे सकेगे.
- श्रेष्ठ खबर के लिय प्रति खबर आपको 50-500 रूपये दिये जायेगे.
- सर्वश्रेष्ठ खबर और YouTube चैनल पर चलने वाली हर खबर के लिए रूपये 2000 प्रति खबर दिए जायेगे.
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को पर रखा जाएगा.
- और यदि आप अपना YouTube Channel भी खोलना चाहते है तो उसमे पूरी मदद की जाएगी.