- Home
- /
- ब्रेकिंग न्यूज़
- /
- UP IPSTransfer List:...
UP IPSTransfer List: यूपी में 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, मोहित अग्रवाल को एटीएस की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में लगातार जिम्मेदार अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. इसी क्रम में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर हो गया है. डॉ. आरके स्वर्णकुमार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही आईपीएस नवीन कुमार की जगह अब मोहित अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपते हुए यूपी एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
वहीं, शनिवार को जिन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें बीपी जोगदंड का नाम भी शामिल है. आईपीएस बीपी जोगदंड को महिला एवं बाल संरक्षण संगठन (1090) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. बीपी जोगदंड फिलहाल कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे.
अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन राजीव कृष्ण को अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, उप्र, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गयी है। श्रीमति. अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा ज़ोन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. अनुपम कुलश्रेष्ठ वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के साथ 1090 का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
इसके साथ ही डॉ. आरके स्वर्णकुमार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस कमिश्नर (पुलिस आयुक्त) नियुक्त किया गया है. वर्तमान में डॉ. आरके स्वर्णकुमार अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही मोहित अग्रवाल को यूपी एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं, एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा को मोहित अग्रवाल के स्थान पर तकनीकी सेवाओं का अपर महानिदेशक बनाया गया है.
वहीं बीडी पॉल्सन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. डॉ. संजीव गुप्ता को सचिव गृह यूपी। शासन लखनऊ बना दिया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी बीडी पॉल्सन संभाल रहे थे। आईपीएस एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विधि व्यवस्था बनाया गया है, एलआर कुमार फिलहाल सतर्कता प्रतिष्ठान में पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.