Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव का कटाक्ष: कुछ लोग 2000 के नोट की तरह चले गये, पार्टी छोड़ने वालों की ओर इशारा

Abhay updhyay
24 July 2023 11:22 AM GMT
अखिलेश यादव का कटाक्ष: कुछ लोग 2000 के नोट की तरह चले गये, पार्टी छोड़ने वालों की ओर इशारा
x

फेसबुक पोस्ट और ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव ने उन नेताओं पर तंज कसा जो हाल ही में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने सोमवार दोपहर अपने ट्वीट में लिखा कि 'कुछ लोग 2000 के नोट की तरह चले गए हैं.' इस ट्वीट के आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने उनके पक्ष में रिट्वीट किया तो किसी ने उनकी आलोचना की.माना जा रहा है कि अखिलेश का यह ट्वीट उन भाजपा नेताओं पर तंज है जो पिछले कुछ दिनों से बारी-बारी से सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को सपा सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। सैनी के अलावा सपा के कुछ पूर्व विधायक भी उस खेमे से इस खेमे में आ गये हैं।कुछ दिनों पहले सपा विधायक दारा सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी. तब पार्टी प्रवक्ताओं ने इसे धोखा बताया था. विधायकों और पूर्व मंत्रियों के अलावा 2022 में सपा के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ओपी राजभर भी एनडीए का हिस्सा बन गये हैं.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story