Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

कांवर यात्रा 2023: कांवर यात्रा में 1,056 संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा चुनौतियां, 1,165 मार्गों पर अलर्ट

Abhay updhyay
7 July 2023 8:19 AM GMT
कांवर यात्रा 2023: कांवर यात्रा में 1,056 संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा चुनौतियां, 1,165 मार्गों पर अलर्ट
x


कांवर यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस के सामने राज्य में 1,056 संवेदनशील स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती है. शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की आशंका के चलते सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि कांवर यात्रा से लेकर 16 जुलाई को शिवरात्रि, 21 अगस्त को नागपंचमी और 30 अगस्त को रक्षाबंधन तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए हैं इस संबंध में. शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। कांवर यात्रा से संबंधित कुल 1,165 मार्गों (13,921 किलोमीटर) पर 4,159 शिवालयों, 362 जल ग्रहण स्थलों (घाटों) और 362 श्रावण मेला स्थलों को चिह्नित कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

पारंपरिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना के तहत पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। प्रदेश में 1056 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर जोन एवं सेक्टर स्कीम लागू कर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की गई है। ऐसे स्थानों पर 1448 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें भी तैनात की गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने सभी जिलों में धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक की है.इसके साथ ही कार्ययोजना के तहत रूट डायवर्जन भी किया जा रहा है, ताकि कोई बड़ी समस्या उत्पन्न न हो। कुमार का कहना है कि डीजीपी मुख्यालय स्तर से 243 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ और 7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

विशाल कांवर यात्रा और अन्य आयोजनों के मद्देनजर वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में अतिरिक्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यहां 13 एएसपी, 33 सीओ, 75 इंस्पेक्टर, 244 सब इंस्पेक्टर, 1250 हेड कांस्टेबल, 22 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक और 150 कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। प्रमुख स्थानों पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. डीजीपी मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल और कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने से हर छोटी-बड़ी सूचना पर अधिकारी सीधे नजर रख रहे हैं.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story