Begin typing your search above and press return to search.
State

गोरखपुर शहर की 73 अवैध कॉलोनियां की सूची: घर बैठे जान सकते हैं भूमि आवासीय है या नहीं, यहां देखें पूरी लिस्ट

Trinath Mishra
20 May 2023 9:57 PM IST
गोरखपुर शहर की 73 अवैध कॉलोनियां की सूची: घर बैठे जान सकते हैं भूमि आवासीय है या नहीं, यहां देखें पूरी लिस्ट
x

Gorakhpurगोरखपुर. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) क्षेत्र की कौन सी जमीन का भू-प्रयोग आवासीय, व्यावसायिक या फिर हरित क्षेत्र है, यह जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट से घर बैठे हासिल की जा सकती है। फिलहाल वेबसाइट पर पुरानी महायोजना की जानकारी उपलब्ध है।महायोजना-2031 को शासन से हरी झंडी मिलते ही वेबसाइट पर उसका मानचित्र भी अपलोड कर दिया जाएगा।

नई महायोजना में कुल 20,336 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया हैं। इसमें से 49 फीसदी यानी 9998 हेक्टेयर जमीन आवासीय है। महायोजना के मानचित्र पर पीले रंग से घेरे गए जोन में जो भी क्षेत्र आते हैं, उनका भू-प्रयोग आवासीय है। इसके अलावा खतौनी, लेखपाल और जीडीए कार्यालय में संपर्क करके भी यह जानकारी हासिल की जा सकती है।

हाल ही में जीडीए द्वारा चिह्नित 73 अवैध कॉलोनियों में लाखों-करोड़ों रुपये लगाकर जमीन लेने वाले तमाम लोग जानकारी के अभाव में ही फंस गए हैं। ज्यादातर कॉलोनियों का भू-प्रयोग कृषि है। सर्किल रेट के हिसाब से कॉलोनी की कुल जमीन की कीमत का आधा जमाकर, इसे वैध कराया जा सकता है। मगर, ज्यादातर जमीन बिक चुकी है। ऐसे में कॉलोनाइजर को कोई मुनाफा नहीं होने से वह रुचि नहीं ले रहे और जमीन खरीदने वालों की मोटी रकम फंस गई है। इन कॉलोनियों में किसी तरह का भी निर्माण नहीं कराया जा सकता है।

प्राधिकरण ने 73 अवैध कॉलोनियां चिह्नित की हैं जिनमें से 23 को ध्वस्त कराया जा चुका है। ये सभी कॉलोनियां शहर से सटी या बाहर हैं। कुछ एक को छोड़कर ज्यादातर में आबादी नहीं बसी है।

प्रस्तावित नई महायोजना 2031 में भू- उपयोग की स्थिति

भू-उपयोग क्षेत्रफल (हेक्टेयर में) प्रतिशत

आवासीय 9998.51 49.16

वाणिज्यिक 761.65 3.74

कार्यालय 352.94 1.73

पब्लिक 1406.81 6.91

औद्योगिक 788.40 3.87

यातायात एवं परिवहन 2979.64 14.65

पार्क, खुला क्षेत्र, ग्रीन बेल्ट 4048.48 19.90

कुल 20336.43 100

ये हैं जीडीए द्वारा चिह्नित अवैध कॉलोनियां

डालफिन ग्रीन सिटी विशुनपुर, आयुष गोल्फ सिटी विशुनपुर, त्रिरूपति ग्लेक्सी विशुनपुर, क्लासिक ग्रीन सिटी, बहरामपुर, माडापार(एक व 22 एकड़ में दो कॉलोनी), माडापार गोरखपुर आदर्श सिटी, अंबे सिटी जंगल धूसड़, मौजा सुभाष अली, श्री नारायण बिल्डर्स एवं कॉलोनाइजर्स बुढि़या माई नगर, बुढि़या माई ग्रीन गार्डेन रूदलापुर, रामपुरम कॉलोनी, माड़ापार रामचंद्रर नगर, आरव सिटी बहरामपुर, नूतन बिहार, गुलरिया, बिछिया, बहरामपुर (दो और 250 एकड़ में दो कॉलोनी), न्यू बंधन सिटी मोतीराम अड्डा, रामनगर करजहां, बंजारी टोला गुल मोहर सिटी, प्लेटिनम पैराडाइज मोतीराम अड्डा, समृद्धिनगर मोतीराम अड्डा, एजीएल पैराडाइज देवीपुर, मोतीराम अड्डा(चार एकड़), अभिषेकपुरम रामनगर करजहां, रामनगर करजहां(दो एकड़), रामनगर करजहां( तीन एकड़), वसुंधरा सिटी, ताल नदौर बेलीपार, सिंहापुर स्मार्ट सिटी, ताल नदौर बेलीपार, बाला जी सिटी शिवघाट बनारस रोड, टीचर्स कॉलोनी, गायघाट(दो एकड़), बाबा जी ग्रिपेज बनारस रोड, कोनी (दो एकड़), तालनंदौर बनारस रोड(दो एकड़), रामनगर कड़जहां (चार एकड़), इंफ्रासिटी/ दी रॉयल ग्रीन सिटी, आयुष रेजिडेंसी, सुंदर विहार, कृष्णापुरम कॉलोनी, रामपुर मोतीराम अड्डा, एकता नगर फेज-2 चिउटीजाम, गोरखधाम डोमनी, बहरामपुर नउवा टोला, ताल कंदला ग्राम सेमरी, गोकुल नगरी डोमिनी, प्रगति विहार ताल कंदला, विनायकपुरम ताल कंदला, भैसहा गांव, जंगल रामगढ़ उर्फ चौरी (दो एकड़ और पांच एकड़ की दो कॉलोनी ), रामनगर करजहां(पांच एकड़) तालकंदला (6 एकड़)। अनंत सिंटी, अनंत सिटी फेज एक सेमर डाढ़ी, एसबीडी जंगल कौड़िया, स्काई लाईट इंफ्रा टेक प्राइवेट लिमिटेड जंगल कौड़िया, रिस्ता इन्क्लेव, हरिप्रिया सिटी सेमर डाढ़ी, हरिप्रिया सिटी फेज 2 सेमर डाढ़ी, सर्वोदय कॉलोनी प्रेम नगर, संस सिटी जंगल कौड़िया, स्वेता बिहार न्यू डेवलपर्स सेमर डाढ़ी, प्रभुत्त नगर सेमर डाढ़ी, दिव्य प्रकाश, स्वेता बिहार-2 सेमर डाढ़ी।

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story