
Mirzapur hindi news: छानबे उपचुनाव में अपना दल प्रत्यासी की हुई जीत

Mirzapur hindi news: छानबे उपचुनाव में अपना दल प्रत्यासी की हुई जीत
Mirzapur hindi news: मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की सहयोगी अपना दल एस ने अपना दबदबा बरकरार रखा। एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी रिंकी कोल ने जीत दर्ज की। कांटे की टक्कर में उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9589 मतों से पराजित किया। रिंकी कोल दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी हैं।
चुनाव नतीजे घोषित होते ही भाजपा-अपना दल एस खेमे में खुशी की लहर है। चुनाव परिणाम की बात करें तो भाजपा गठबंधन की रिंकी कोल को 76176 मत मिले तो वहीं कीर्ति कोल को 66587 वोट मिले। तीसरे स्थान पर 2538 मत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार रहे। पॉलिटेक्निक परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में 32 राउंड तक मतों की गिनती चली। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। विधायक राहुल कोल के निधन के पश्चात खाली हुई छानबे सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा अपना दल एस गठबंधन से दिवंगत विधायक की पत्नी रिंकी कोल मैदान में थी। वहीं सपा से कीर्ति कोल और कांग्रेस से अजय कुमार उम्मीदवार थे। कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। कीर्ति कोल पूर्व सांसद और विधायक रहे भाईलाल कोल की बेटी हैं। भाई लाल कोल के निधन के बाद से कीर्ति कोल ही अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल रही हैं।
Trinath Mishra
Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.