- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद में 10...
गाजियाबाद में 10 पार्कों में डमरु, सितार, तबला सहित संगीत से बनाए जाएंगे यंत्र
- पार्कों में खराब बाल्टी फटे हुए टायर से बनाए जाएंगे कमल के फुल
मोहसिन खान
गाजियाबाद। नगर निगम की 'वेस्ट से बेस्ट' मुहिम के तहत नगर निगम क्षेत्र में स्थित दस पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा, जो कबाड़ से तैयार किए गए सामान से सजाए जाएंगे। निगम ने इस मुहिम के तहत राजनगर सेक्टर 14 स्थित विश्वनाथ मंदिर वाले पार्क का सौंदर्यकरण किया है। इस पार्क में कबाड़ से डमरु, सितार, तबला और अन्य संगीत से संबंधित यंत्र बनाए गए हैं। पार्क में बैठने के स्थान को पुराने टायर से तैयार किया गया है। पार्क को सजाने के लिए टूटे पाइप और खराब बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। खराब बाल्टी और फटे हुए टायर से पार्क में कमल के फूल भी बनाए गए हैं।
नगर निगम इसी तर्ज पर प्रत्येक जोन में दो-दो पार्कों का सौंदर्यकरण करेगा। निगम ने इन पार्कों को चिन्हित भी कर लिया है। सिटी जोन में मॉडल टाउन ईस्ट, लोहिया नगर स्थित लाल क्वार्टर वाला पार्क, कवि नगर जोन में डी ब्लॉक गोविंदपुर, विजयनगर के सेक्टर 9 ई ब्लॉक वाला पार्क, वसुंधरा जोन में सूर्य नगर बी ब्लॉक नेहरू पार्क, कौशांबी स्थित सेंट्रल पार्क, और मोहन नगर जोन में डीएलएफ कॉलोनी वाला पार्क और राजेंद्र नगर स्थित राधेश्याम बड़ा पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा।