Begin typing your search above and press return to search.
State

Pt Harishankar Tiwari death: चिल्लूपार का वो हाता जहां सजती थी सियासी महफिल

Trinath Mishra
17 May 2023 11:36 AM IST
Pt Harishankar Tiwari death: चिल्लूपार का वो हाता जहां सजती थी सियासी महफिल
x

Pt Harishankar Tiwari death: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बाहुबली हरिशंकर तिवारी का निधन मंगलवार को हो गया। तिवारी ने पूर्वांचल में ब्राह्मण राजनीति के विख्यात नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। वह गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे और उसे आज भी तिवारी जी की सीट के रूप में मान्यता प्राप्त है। हालांकि, 2007 में पहली बार इस सीट से हारने के बाद, वह चुनावी राजनीति से दूर चले गए, लेकिन पूर्वांचल में तिवारी का दबदबा हमेशा से बना रहा। चिल्लूपार से छह बार विधायक और उत्तर प्रदेश में पांच बार मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी का गोरखपुर के हाता नामक प्रसिद्ध आवास हमेशा से उत्तर प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा है।

Next Story