Begin typing your search above and press return to search.
State

Road Accident: झांसी-कानपुर हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, योग कर रहे छह किशोरों को बेकाबू डंपर ने कुचला

Shivam Saini
9 Jun 2023 2:41 PM IST
Road Accident: झांसी-कानपुर हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, योग कर रहे छह किशोरों को बेकाबू डंपर ने कुचला
x
झांसी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना पुंछ के मदोरा खुर्द के पास सड़क किनारे बैठकर योग कर रहे छह किशोरों को डंपर ने रौंद दिया। दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

झांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-कानपुर (एनएच-27) पर पुंछ थाना क्षेत्र के मडोरा खुर्द के पास शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. एक डंपर ने छह बच्चों को कुचल डाला। दुर्घटना में दो की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार पुंछ थाना के मडोरा खुर्द के पास शुक्रवार सुबह करीब छह बजे सड़क किनारे बैठकर योग कर रहे छह किशोरों को डंपर ने कुचल दिया. दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया

अभि (12) पुत्र इमरत सिंह यादव, अभिषेक (11) पुत्र ओमप्रकाश यादव, अनुज (17) पुत्र भूरे यादव, सुंदरम (17) पुत्र कौशल किशोर यादव, आरव (11) पुत्र बुद्धि प्रकाश यादव एवं आर्यन (13) निवासी मडोरा खुर्द। पुत्र गिरिवर यादव सुबह छह बजे के करीब हाईवे की सर्विस रोड पर बैठकर योग कर रहा था।

उसी समय वहां से एक तेज रफ्तार डंपर कानपुर की ओर गुजरा। सर्विस लेन पर आने के बाद वह अनियंत्रित हो गया। वह वहां बैठे किशोरों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर टेल पुलिस भी पहुंच गई।

सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। यहां चारों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जबकि अभि के बेटे इंद्र सिंह यादव व अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।

Next Story