Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

डीपीएस इंदिरापुरम के छात्रों ने राष्ट्रपिता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती

Neelu Keshari
1 Oct 2024 10:57 AM GMT
डीपीएस इंदिरापुरम के छात्रों ने राष्ट्रपिता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती
x

गाजियाबाद। डीपीएस इंदिरापुरम में कक्षा एक और दो के छात्रों ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती को बड़े ही देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया। यह उत्सव स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को इन राष्ट्रीय नेताओं के अहम योगदान के बारे में शिक्षित करना था। इस मौके पर छात्रों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों से परिचित कराया गया और उनके मूल्यों और भारत के इतिहास को आकार देने वाली घटनाओं के बारे में बताया गया।

डीपीएस इंदिरापुरम की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने कहा कि हमारे छात्रों को इस तरह के सार्थक उत्सव में भाग लेते देखकर खुशी होती है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता पर गांधी जी की शिक्षाओं और श्री शास्त्री जी के नारे 'जय जवान, जय किसान' से परिचित कराकर, देशभक्ति और उन मूल्यों के प्रति सम्मान पैदा करना है जिन्होंने हमारे राष्ट्र का निर्माण किया। छात्रों को नैतिक मूल्यों के महत्व की जानकारी देते हुए गांधीजी के 'तीन बुद्धिमान बंदरों' के बारे में भी बताया गया। यह भी बताया गया कि किस तरह श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नारों ने देश के किसानों और सैनिकों के योगदान और महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन छात्रों को स्वच्छता, सत्य और अहिंसा के बारे में जानकारी देकर हुआ।

Next Story