Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

महंगाई का तड़का : सब्जियां खाने लगीं भाव तो टमाटर हुआ और लाल, बारिश हुई तो और बढ़ेंगे दाम

Trinath Mishra
26 Jun 2023 12:48 PM GMT
महंगाई का तड़का : सब्जियां खाने लगीं भाव तो टमाटर हुआ और लाल, बारिश हुई तो और बढ़ेंगे दाम
x

लखनऊ- महंगाई के आंगन में उतरीं सब्जियां भाव खाने लगी हैं। टमाटर का रंग-स्वाद भले ही न बदला हो, पर भाव खाने में वह सबसे आगे है। 80-120 रुपये किलो का भाव सुनकर भले ही मुंह बिदकाएं, पर जीभ को कैसे समझाएं। मन मसोस कर ही सही, जेब तो ढीली करनी ही पड़ रही है। परवल, बैंगन, धनिया, कद्दू सब इतराने लगे हैं। गरम प्याली में भी उफान कुछ ज्यादा है। चाय की चुस्की पर इन दिनों अदरक के चर्चे हो रहे हैं। अब तो सब्जी मंडियों में इन दिनों एक नजारा आम है।

महिलाएं दाम पूछते ही तपाक से कहती हैं-सब्जी बेच रहे हो या सोना। भइया अभी दो दिन पहले तो इतने रुपये में ले गए थे, अब कौन से सुर्खाब के पंख लग गए...। दुबग्गा सब्जी मंडी के महामंत्री शहनवाज से हमने आम महिलाओं यही सवाल पूछा। वह बताते हैं, टमाटर के दाम बढ़ने का मुख्य कारण- आपूर्ति का कम होना है। क्योंकि, प्रदेश में पैदा होने वाला टमाटर कम हो गया। ऐसे में बंगलूरू से टमाटर मंगाया जा रहा है।

अलग-अलग सब्जी मंडियों में फुटकर कीमतों में काफी अंतर रहता है, इसके कारण भी भाव ज्यादा लग रहे हैं। कब तक ऐसे हालात रहेंगे, इस सवाल पर वह कहते हैं-आने वाले दिनों में अगर ठीक से बारिश हो गई, तो दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

गोमतीनगर में सबसे ज्यादा महंगाई का तड़का

सब्जी: पहले -- अब

टमाटर -- 60 -- 100-120

लौकी -- 40 -- 40

कद्दू -- 20 -- 30

आलू -- 20 -- 20

परवल -- 60 -- 80

लोबिया -- 40 -- 60

बैंगन -- 40 -- 60-80

धनिया -- 100 140

अदरक -- 140 -- 200-220

आलमबाग में फिर भी राहत

सब्जी: पहले -- अब

टमाटर -- 50 -- 80

लौकी -- 20 -- 20-25

कद्दू -- 20 -- 30

आलू -- 20 -- 20-25

परवल -- 60 -- 80

लोबिया -- 40 -- 60

बैंगन -- 40 -- 60

धनिया -- 60 -- 100

अदरक -- 200 -- 220

नाका में भी कुछ कम कट रही जेब

सब्जी: पहले -- अब

टमाटर -- 40 -- 80

लौकी -- 20 -- 40

कद्दू -- 20 -- 30

आलू -- 20 -- 25

परवल -- 60 -- 60

लोबिया -- 40 -- 60

बैंगन -- 60 -- 60

धनिया -- 60 -- 100

अदरक -- 180 -- 220

जानिए थोक में क्या है भाव

टमाटर- 70

लौकी-10

कद्दू- 7-8

आलू-11-15

परवल-20-25

लोबिया-30

बैंगन-15

अदरक-140-160

(सब्जियों की कीमतें एक सप्ताह पहले और अब प्रति किग्रा. में)

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story