Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP में 8 IAS-PCS का ट्रांसफर:शुभी काकन बनी लखनऊ ADM प्रशासन, जीएस नवीन बने राहत आयुक्त प्रभारी

Saurabh Mishra
30 Jun 2023 5:29 AM GMT
UP में 8 IAS-PCS का ट्रांसफर:शुभी काकन बनी लखनऊ ADM प्रशासन, जीएस नवीन बने राहत आयुक्त प्रभारी
x

शासन ने IAS-PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। लम्बे समय से गन्ना और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय भूसरेड्डी रिटायरमेंट के बाद शासन में बदलाव किया गया। राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह के गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जीएस नवीन को राहत आयुक्त प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा तबादलों में प्रमुख सचिव खाद्य एवम रसद वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनाती दी गई है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO की तैनाती, आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन एवं अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है।उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर में राजेश कुमार सिंह को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है। विनीत कुमार सिंह को एडीएम एफआर, गोरखपुर अंजनी कुमार सिंह को एडीएम सिटी गोरखपुर, मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर, गुलाबचंद एडीएम , मुरादाबाद रणविजय सिंह एडीएम गाजियाबाद, संजय कुमार एडीएम एफआर जालौन, गुलाबचंद एडीएम मुरादाबाद बनाए गए हैं।लखनऊ एडीएम प्रशासन शुभी काकन को बनाया गया है। PCS सिद्धार्थ को सिटी मेजिस्ट्रेट लखनऊ और राकेश सिंह को एडीएम FR लखनऊ, अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी बनाए गए है।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story