Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

वृक्षारोपण जन अभियान-2023: मुख्यमंत्री योगी की अपील, इस दिन कम से कम एक पौधा लगाएं

Abhay updhyay
22 July 2023 6:57 AM GMT
वृक्षारोपण जन अभियान-2023: मुख्यमंत्री योगी की अपील, इस दिन कम से कम एक पौधा लगाएं
x
यूपी में आज से शुरू हो रहे 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पौधे लगाने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की।

मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि 'पर्यावरण की रक्षा करना हमारे लिए आस्था का विषय है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन इसलिए हैं क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की है। हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन्हीं विचारों को आत्मसात करते हुए 'पेड़ लगाओ-वृक्ष बचाओ' की थीम पर आज से शुरू हो रहे 'पौधारोपण जन अभियान-2023' के तहत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है यह लक्ष्य सहजीवन-सहअस्तित्व का संदेश देने वाली हमारी सनातन संस्कृति के जीवनदायी मूल्यों से हमारा जुड़ाव बढ़ाने का भी एक महान अनुष्ठान हैअतः पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकीय संतुलन सुनिश्चित करते हुए इस दिव्य कार्य में आपकी सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।आप सभी से अपील है कि आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस जनकल्याण अभियान को सफल बनाएं।

Next Story