Begin typing your search above and press return to search.
State

सोशल मीडिया पर धार्मिक मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

Neeraj Jha
7 April 2024 7:09 PM IST
सोशल मीडिया पर धार्मिक मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो लोग गिरफ्तार
x


-सोशल मीडिया पर की थी धर्म को लेकर टिप्पणी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में धार्मिक टिप्पणी करने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस से शिकायत की थी। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी को आहत करने वाली पोस्ट डाली थी। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम जाहिद अली निवासी अपर कोट और मकसूद अली निवासी रावली रोड मुरादनगर बताए हैं। दोनों पर सोशल मीडिया पर धार्मिक मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी डालने का आरोप है। इस मामले में विधायक ने पुलिस से शिकायत की थी। विधायक ने बताया कि सनातन धर्म पर टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Next Story