Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी: सीएम योगी कल आएंगे सहारनपुर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई निरीक्षण-कांवड़ यात्रा, ये रहेगा कार्यक्रम

Abhay updhyay
14 July 2023 6:27 AM GMT
यूपी: सीएम योगी कल आएंगे सहारनपुर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई निरीक्षण-कांवड़ यात्रा, ये रहेगा कार्यक्रम
x

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और कांवर यात्रा का भी जायजा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जनपद सहारनपुर का दौरा करेंगे। वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करेंगे. साथ ही कांवर यात्रा का जायजा भी लेंगे. सीएम के आगमन की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, जिला पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी.

पिछले पांच दिनों से जिले में हो रही भारी बारिश के कारण यमुना समेत सभी नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण जिले की करीब 30 कॉलोनियां और महानगर की 13 कॉलोनियां भारी जलजमाव के कारण बाढ़ की चपेट में हैं. इसके साथ ही इन दिनों कांवर यात्रा चल रही है, जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. ऐसे में आज अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के दौरे पर आ रहे हैं।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर आएंगे। वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे. यहां अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वह हेलीकॉप्टर से सहारनपुर से गाजियाबाद तक बाढ़ प्रभावित इलाकों के साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई निरीक्षण करेंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे हवाई मार्ग से सरसावा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करते हुए दोपहर 1.30 बजे सहारनपुर पुलिस लाइन आएंगे.यहां से वह जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करेंगे और यहां राहत कार्यों का जायजा लेंगे। यहां आकर पुलिस लाइन सभागार में जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सभा के बाद दोपहर 3.10 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर रवाना होंगे.मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर जाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों और कांवर यात्रा मार्ग का निरीक्षण करेंगे.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story