Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP: पागल कुत्ते के काटने से ढाई साल की बच्ची की मौत; मरने से पहले मासूम ने 50 लोगों को काट कर घायल कर दिया

Abhay updhyay
25 July 2023 7:19 AM GMT
UP: पागल कुत्ते के काटने से ढाई साल की बच्ची की मौत; मरने से पहले मासूम ने 50 लोगों को काट कर घायल कर दिया
x

उत्तर प्रदेश के जालौन के कोंच में एक पागल कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद ढाई साल की बच्ची में भी कुत्ते जैसे लक्षण विकसित हो गए। इलाज के दौरान बच्ची की झांसी में मौत हो गई, लेकिन मरने से पहले वह गांव के करीब 50 लोगों को काट चुकी है। जो अब सीएचसी कोंच पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवा रहे हैं।इस घटना को लेकर गांव में दहशत है। मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम क्योलारी का है। कोंच तहसील के नदीगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम क्योलारी निवासी गोलू कुशवाह की ढाई वर्षीय पुत्री काव्या चार दिन पहले ग्राम हिदोखरा स्थित अपने मामा के घर गयी थी।वहां जब वह घर के बाहर खेल रही थी तभी एक पागल कुत्ते ने काट लिया। फिर वह अपने घर क्योलारी आ गई, लेकिन एक दिन बाद उस बच्ची में कुत्ते जैसे लक्षण उभरने लगे और उसने गांव के आकाश, फूलसिंह, विनीता, पप्पू, भूरी, सुनील समेत करीब 50 लोगों को काट लिया.

बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए उरई ले गये। जहां से गंभीर हालत में उसे झांसी रेफर कर दिया गया। 22 जुलाई को परिजन उसे लेकर झांसी चले गए, लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही लड़की की मौत हो गई। इधर, जैसे ही बच्ची की मौत की खबर गांव पहुंची, ग्रामीणों में दहशत फैल गयी.अब बच्ची के काटने से पीड़ित लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए सीएचसी कोंच पहुंच रहे हैं। बताया गया कि पागल कुत्ते की भी मौत हो गयी है. हिदोखरा गांव में भी कई लोग बच्ची के काटने का शिकार हैं.एसीएमओ डॉ. एसडी चौधरी का कहना है कि कुत्ता, बंदर, सियार जैसे जानवरों के काटने से ही रेबीज फैलता है। रेबीज़ किसी इंसान के काटने से नहीं फैलता है। लोग अपनी सहूलियत के लिए इंजेक्शन लगवा रहे हैं।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story