Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

वेदर अपडेट इन यूपी: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, शाम तक होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी संभावना

Abhay updhyay
10 July 2023 12:53 PM GMT
वेदर अपडेट इन यूपी: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, शाम तक होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी संभावना
x

यूपी में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने आज भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में बाढ़ के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा।मॉनसून टर्फ उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। इससे बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से भारी बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञानियों ने संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, बलरामपुर, बहराईच, औरैया, मैनपुरी, कासगंज, बंदांयू समेत प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इससे पहले रविवार को सुबह से शाम तक लखनऊ में छिटपुट बारिश दर्ज की गई, जबकि शाम को भी रुक-रुककर तेज बारिश होती रही. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार से लखनऊ में भी अच्छी बारिश होगी। कई दिनों तक बारिश जारी रहने की आशंका है. लखनऊ में रविवार सुबह 8.30 बजे तक औसत बारिश 11.9 मिमी थी.लखनऊ में अब तक 191 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक है. लखनऊ के अलावा लखनऊ के आसपास भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story