Begin typing your search above and press return to search.
State

कौन बनेगा करोड़पति: अमिताभ बच्चन ने काशी में आयोजित जी20 से संबंधित पूछा ये सवाल, खूब हो रही चर्चा

Abhay updhyay
6 Oct 2023 3:55 PM IST
कौन बनेगा करोड़पति: अमिताभ बच्चन ने काशी में आयोजित जी20 से संबंधित पूछा ये सवाल, खूब हो रही चर्चा
x

कौन बनेगा करोड़पति में वाराणसी में आयोजित जी20 से संबंधित सवाल पूछा गया। जिसका वीडियो वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शेयर किया है। कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया कि- अगस्त 2023 में वाराणसी में जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक के लिए प्रस्तुत संगीत कार्यक्रम का नाम क्या था?

जिसके लिए चार ऑप्शन दिए गए- सुर मंजूषा, सुर वसुधा, कला दालान और पुष्प लहर। कंटेस्टेंट ने इसके लिए ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। जिसमें सुर वसुधा को सबसे ज्यादा वोट मिले जो सही जवाब था।


बता दें कि वाराणसी में जी20 के तहत कल्चरल वर्किंग ग्रुप की बैठक 23 से 25 अगस्त तक हुई।23 से 25 तक प्रस्तावित कल्चरल वर्किंग ग्रुप की बैठक बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में हुई। इसमें करीब 150 मेहमानों ने हिस्सा लिया। मेहमानों के एयरपोर्ट आगमन से लेकर नदेसर स्थित होटल ताज तक विभिन्न स्तर पर स्वागत के इंतजाम किए गए थे।

एयरपोर्ट से निकलने के बाद कल्चरल वर्किंग ग्रुप के सदस्यों के स्वागत में हरहुआ चौराहा, गिलट बाजार, नदेसर आदि जगहों पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मेहमानों को देश के अलग अलग लोकनृत्य और संस्कृति से रूबरू कराया गया। 25 अगस्त को दुनिया के 20 शक्तिशाली देशों के सांस्कृतिक मंत्रियों की बैठक हुई। 27 अगस्त तक सांस्कृतिक मंत्रियों की बैठक हुई।

Next Story