Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

अल्मोडा समाचार: स्कूल के आसपास तंबाकू बेचा तो होगी कार्रवाई

Abhay updhyay
2 Aug 2023 7:33 AM GMT
अल्मोडा समाचार: स्कूल के आसपास तंबाकू बेचा तो होगी कार्रवाई
x

अल्मोडा. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला समन्वय समिति की कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम विनीत तोमर ने जिले के स्कूलों में तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम चलाने, धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू की बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण के लिए गंभीरता दिखानी होगी।

डीएम ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक रहेगी. कहा कि यदि कोई दुकानदार इस दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर गठित टीम को चालान एवं जुर्माने की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में आशा, एएनएम, सीएचओ, जन प्रतिनिधियों के सहयोग से जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 20-20 गांवों को तंबाकू मुक्त बनाने की योजना है. संबंधित क्षेत्र. बैठक में सीएमओ डॉ. आरसी पंत, डीपीओ पीतांबर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Next Story