Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

अल्मोडा समाचार: अल्मोडा में बेटियों को पढ़ाने के लिए नहीं हैं शिक्षक, दम तोड़ रहा है बेटी पढ़ाओ अभियान

Abhay updhyay
18 July 2023 7:52 AM GMT
अल्मोडा समाचार: अल्मोडा में बेटियों को पढ़ाने के लिए नहीं हैं शिक्षक, दम तोड़ रहा है बेटी पढ़ाओ अभियान
x

अलमोड़ा। बेटी पढाओ अभियान जिले में दम तोड़ रहा है। जिले में बेटियों के लिए संचालित 21 जीजीआईसी में लंबे समय से शिक्षकों के 117 पद रिक्त हैं। महिला शिक्षक न होने के कारण इन स्कूलों में पढ़ने वाली 10 हजार से अधिक छात्राओं का भविष्य खतरे में है. अभिभावक लंबे समय से शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.बेटियों को बेहतर शिक्षा देकर सफल और आत्मनिर्भर बनाने के दावों के बीच स्कूलों में बेटियों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। जिले में बालिकाओं के लिए खोले गए स्कूल इसकी बानगी हैं। जिले में 21 जीजीआईसी संचालित हैं, जिनमें 10 हजार से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं। इन विद्यालयों में प्रवक्ताओं के 193 और एलटी संवर्ग में शिक्षकों के 289 पद सृजित हैं। हैरानी की बात यह है कि एलटी संवर्ग में प्रवक्ताओं के 68 और शिक्षकों के 49 पद वर्षों से रिक्त हैं। ऐसे में बेटियां बिना शिक्षक के पढ़ाई करने को मजबूर हैं और माता-पिता उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं. संवाद

इन विषयों के प्रवक्ता के पद हैं खाली

राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भौतिकी में आठ, संस्कृत में आठ, रसायन विज्ञान में नौ, जीव विज्ञान में छह, हिंदी में चार, भूगोल में तीन, समाजशास्त्र, इतिहास में दो-दो, गृह विज्ञान में एक, गणित विषय में प्रवक्ता का एक पद रिक्त है।

21 में से केवल पांच स्कूलों में प्रिंसिपल हैं

अल्मोड़ा। स्कूलों में प्रिंसिपलों की भी कमी है. स्थिति यह है कि मात्र पांच स्कूलों में ही प्रधानाध्यापक तैनात हैं. सोमेश्वर, रानीखेत, ताड़ीखेत, द्वाराहाट, स्याल्दे, भरसोली, देवायल, बाड़ेछीना, दन्या, जयंती, जालौन, बग्वालीपोखर, बधवाड़ी, पारकोट, मासी, भिकियासैंण जीजीआईसी में प्रधानाचार्य के पद खाली हैं।जीजीआईसी में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी निदेशालय को भेजी जा चुकी है। शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति शासन स्तर से होती है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story