Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

होटल के कमरे में मिली लाश: जब लड़की के परिजन पहुंचे नैनीताल तो हुआ नया खुलासा...सुनकर हर कोई रह गया हैरान

Abhay updhyay
2 Aug 2023 5:30 PM IST
होटल के कमरे में मिली लाश: जब लड़की के परिजन पहुंचे नैनीताल तो हुआ नया खुलासा...सुनकर हर कोई रह गया हैरान
x

नैनीताल के एक होटल में युवती की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. बुधवार को मृतकों के परिजन नैनीताल पहुंचे और मामले में नया खुलासा किया. उन्होंने बताया कि युवती की मौत के बाद से फरार युवक मृतिका का पति नहीं है, बल्कि वह पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।बता दें कि मंगलवार को मुरादाबाद निवासी इरम खान (32) का शव संदिग्ध हालत में नैनीताल हल्द्वानी रोड स्थित नेशनल होटल में मिला था। बताया जा रहा था कि वह वहां अपने पति के साथ आई थीं. लेकिन युवती के साथ पति बनकर रह रहा युवक मौके से भाग गया था। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।सूचना के बाद मृतक की मां जुबेदा खातून, बहन फरीन और मामा का बेटा शारिक बुधवार को तल्लीताल थाने पहुंचे। परिजनों ने थाने पहुंचकर बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी। मृतक के साथ होटल में रहने वाला युवक पहले से शादीशुदा है। जिसके तीन बच्चे हैं.

मृतक की मां ने बताया कि युवक पिछले एक साल से उनकी बेटी को शादी करने के लिए परेशान कर रहा था. जिसकी शिकायत भी की गई। जिसके बाद युवक ने मृतक को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी.सोमवार को युवक की ओर से किसी ने बेटी को फोन किया और बात करने के लिए कोर्ट में बुलाया। जब शाम तक बेटी घर नहीं पहुंची तो उसने बेटी को फोन किया लेकिन बात नहीं हो सकी। कुछ देर बाद मैंने अपनी बेटी से बात की तो उसने ये कहकर फोन काट दिया कि वो कहीं जा रही है.आरोप है कि युवक ने मृतक की सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया। युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि अभी युवक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.|

Next Story