Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

देहरादून: नया गांव में पानी भरने से तीन परिवार फंसे, पुलिस ने रस्सियों के सहारे रेस्क्यू किया

Abhay updhyay
11 July 2023 10:00 AM GMT
देहरादून: नया गांव में पानी भरने से तीन परिवार फंसे, पुलिस ने रस्सियों के सहारे रेस्क्यू किया
x

देहरादून में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही कई इलाकों में पानी भी भर गया. नया गांव थाना पटेल नगर क्षेत्र का भूड़पुर गांव मंगलवार सुबह जलमग्न हो गया। इस दौरान तीन घरों में अधिक पानी भरने से परिवार के लोग वहीं फंस गये. लोगों ने किसी तरह पानी भरने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद भारी बारिश के बीच पुलिस ने तीनों परिवारों के बच्चों और बुजुर्गों को रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला.

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

पिछले तीन दिनों से प्रदेशभर में चल रहा बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य भर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. खासकर कुमाऊं के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रदेश में बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बाकी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकेगी और भारी बारिश होगी.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story