Begin typing your search above and press return to search.
State

उमड़ा कांवडि़यों का सैलाब, पुलिस की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त, हरिद्वार-दिल्ली हाईवे जाम, तस्वीरें

Abhay updhyay
14 July 2023 1:26 PM IST
उमड़ा कांवडि़यों का सैलाब, पुलिस की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त, हरिद्वार-दिल्ली हाईवे जाम, तस्वीरें
x

धर्मनगरी में डाक कांवरियों का तांता लग गया है। देहरादून-दिल्ली हाईवे डाक कांवड़ियों के वाहनों से खचाखच भरा था, वहीं हरकी पैड़ी से लेकर आसपास के बाजारों तक का पूरा इलाका भरा हुआ था। वहीं डाक कांवर के दूसरे दिन लाखों कांवरियों की भीड़ के सामने पुलिस की व्यवस्था धरी रह गयी. हाइवे से लेकर शहर के अंदर तक डाक कांवरियों का कब्जा हो गया है।लक्सर की तरफ से बैरागी कैंप पहुंचने वाले डाक कांवड़ियों के वाहनों को शंकराचार्य चौक की तरफ से हाईवे पर भेजा जा रहा है। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों पर आने वाले डाक कांवड़िये भी कांवड़ पटरी और शहर के अंदर से गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं।शंकराचार्य चौक से सिंहद्वार तक हाईवे, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास फ्लाईओवर, ज्वालापुर से बहादराबाद तक हाईवे पूरी तरह से डाक कांवरियों के वाहनों से पैक है। ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली और दोपहिया वाहनों के साथ ही पैदल ही हाईवे से गंगाजल लेकर दौड़ते हुए कांवडि़ए गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं।

हाईवे ही नहीं, शहर के अंदर भी डाक कांवड़ के बड़े वाहन पहुंच चुके हैं। कृष्णानगर, जगजीतपुर, भगतवंतपुरम, अभिषेकनगर, संदेशनगर, गुरुबख्श बिहार, हनुमंत पुरम, मिश्रा गार्डन, ऋषिकुल आदि इलाकों में डाक कांवरियों के वाहन खड़े हैं।गुरुवार शाम 6 बजे तक 68 लाख 70 हजार कांवरिए गंगाजल भरकर निकल चुके हैं. 10 कांवरियों को गंगा में डूबने से बचा लिया गया. मेले के 10वें दिन कांवरियों की संख्या तीन करोड़ 28 लाख पहुंच गई है. अंतिम दिन शुक्रवार तक चार करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा।पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन एक लाख 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 हजार, तीसरे दिन 10 लाख 50 हजार, चौथे दिन 15 लाख 20 हजार, पांचवें दिन 22 लाख 25 हजार, छठे दिन 32 लाख 40 हजार, सातवें दिन 45 एक लाख 10 हजार, आठवें दिन 57 लाख 20 हजार, नौवें दिन 67 लाख कांवरिए गंगाजल भरकर निकले थे.एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे तक 68 लाख 70 हजार कांवरिये अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं. अब तक तीन करोड़ 28 लाख शिवभक्त हरिद्वार से प्रस्थान कर चुके हैं.|

Next Story