Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

मदद के लिए सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, सीएम ने मौसम देखकर यात्रा करने की अपील की

Abhay updhyay
12 July 2023 10:47 AM GMT
मदद के लिए सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, सीएम ने मौसम देखकर यात्रा करने की अपील की
x

सीएम धामी ने निवासियों और तीर्थयात्रियों से लगातार बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की।उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की मदद के लिए सरकार ने आपदा राहत नंबर जारी किए हैं। किसी भी मदद के लिए लोग इन नंबरों 9411112985, 01352717380, 01352712685 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप 9411112780 पर व्हाट्सएप संदेश भी भेज सकते हैं। सीएम धामी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

बुधवार को उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पांच अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चमोली, पौडी, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story